


बीकानेर। बीकानेर के शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक महिला सहित पांच नामजद के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे श्रीडूंगरगढ़ पुलिस वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूर्णाराम, रतनाराम, रणजीत, संजय कुमार तथा इनके इस काम में सहयोग करने वाली गोमती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।