


बीकानेर। लूनकरणसर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी के अपहरण का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता के भाई ने पुलिस को दी गई है। रिपोर्ट में मनोज व राकेश पर आरोप लगाया गया है। दोनों आरोपी हरियासर गांव के रहने वाले है। आरोप लगाया है कि आरोपी एकराय होकर 22 मार्च को उसकी नाबालिग बहन का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले जाने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पीडि़त पिता ने इस आशय की रिपोर्ट देते हुए सुन्दरलाल, सुमन, प्रदीप व राहुल पर आरोप लगाया है। नाबालिग लडक़ी की उम्र 14-15 साल की बताई जाती है। आरोप है कि आरोपी 22 मार्च को उसकी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले गए।