


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिग लडक़ी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता की मां ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी नाबालिग पुत्री (12) 28 मार्च को सुबह सरकारी स्कूल जाने के लिए खेत से निकली, ज्यों ही वह गांव में स्थित नाडी के पास पहुंची तो पीछे से कैलाश मेघवाल अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचा और मेरी नाबालिग पुत्री को गांव में स्थित स्कूल में छोडऩे की बात कहकर अपनी मोटर साइकिल पर बिठा लिया और गांव में एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और दुष्कर्म किया। आरोप है कि कैलाश ने दुष्कर्म करने के बाद में बेटी को नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह अचेत हो गई और पूरे दिन व रात भर कहां किस के साथ रही उसका उसे ज्ञान नहीं रहा, फिर हमने पुत्री को इधर उधार ढूंढा तो उसका कहीं पर पता नहीं चला। अगले दिन सुबह गांव मे एक दुकान के सामने चौकी पर गुमसुम अवस्था में बैठी थी, हम पुत्री को अपनी ढाणी ले गए तो पुत्री गुमसुम थी कुछ भी नहीं बता रही थी। आज सुबह पुत्री को पूर्ण होश आया तब उक्त सारी बात मुझे व मेरी देवरानी को आपबीती बताई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।