


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र से नाबालिग लडक़ी के किडनैप का मामला सामने आया है। नाबालिग अपनी साइकिल ठीक करवाने का कहकर घर से गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर नाबालिग बेटी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनको सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दी है, जिसमें उन्होंने एक युवक और उसके परिवार पर बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लडक़ी के पिता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह ईंट-भट्टा पर रहकर मजदूरी करता है। उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी ने इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी। 11 जून को शाम करीब 4 बजे वह अपनी साइकिल ठीक करवाने के लिए मंडी पीलीबंगा आई थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। हमने अपने स्तर पर तलाश की तो पता चला कि सचिन पुत्र विसराम माली निवासी मुडई जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) मेरी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि सचिन परिवार सहित पहले मेरे साथ ही ईंट भट्टे पर काम करता था। इस दौरान वह मेरी बेटी पर बुरी नजर रखता था। इसकी शिकायत करने पर ईंट भट्टा मालिक ने उनको काम से निकाल दिया था। अब वह अपने माता-पिता और भाई के साथ गोलूवाला के पास किसी भट्टे पर काम करता था। आरोपी सोमवार को भट्टे से भी अपना सामान लेकर चले गए। मेरी बेटी को भगा ले जाने में सचिन के माता-पिता, भाई आकाश व बहनें माला, नेहा ने भी मदद की है। आरोपी मेरी नाबालिग बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।