


बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित चोतीनां कुआं क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार दोपहर घर से बैग लेकर ट्यूशन के लिए निकला जो घर नहीं लौटा है। इस संबंध में नाबालिग के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि 16 वर्षीय हितेश मोदी उर्फ कृष्णा मोदी जो चोतीनां कुआं क्षेत्र का निवासी है। वह कल दोपहर 2.30 बजे ट्यूशन के लिए बैग लेकर घर से निकला था जो ट्यूशन भी नहीं पहुंचा तथा घर भी वापिस नहीं लौटा है।
हितेश का हुलिया
काले रंग का शर्ट व जींस पहनी है
शरीर- हेल्थी
रंग- गेहुंआ तथा साथ में पर्पल कल का बैग है।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करें।