


बीकानेर। बड़े भाई ने मोबाइल पर मौसी से बात नहीं करवाई तो नाराज 14 वर्षीय नाबालिग से घर निकल गया। नाबालिग को चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने शनिवार रात रोडवेज बस स्टैंड से रेस्क्यू किया। टीम नाबालिग को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के ऑफिस लेकर आई, जहां नाबालिग से काउंसलिंग की गई। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि काउंसलिंग में नाबालिग ने बताया कि वह हरियाणा के चरखी दादरी के महेन्द्रगढ़ चौक का रहने वाला है। शनिवार को उसका बड़ा भाई मोबाइल पर मौसी से बात कर रहा था। उसने अपने भाई को मौसी से बात करवाने के लिए कहा, जिस पर बड़े भाई ने बिना बात करवाए फोन काट दिया। इस पर 14 वर्षीय नाबालिग नाराज हो गया। उसी समय अपनी मां से 200 रुपए लेकर घर से निकल गया, जो चरखी दादरी से राजगढ़ तक बस में आया। उसके बाद बस द्वारा वहां से चूरू आ गया। चूरू में नया बस स्टैंड पर उसको एक रोडवेज बस का कंडक्टर ले गया। जहां से उसे टीम रेस्क्यू करके लाई। काउंसलिंग में सामने आया की नाबालिग बालक पहले भी दो बार घर से निकल चुका है, जिसको परिजन पंजाब और जोधपुर से लेकर आए थे। जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताय कि नाबालिग के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर बाद नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। जहां से परिजनों के आने पर उन्हें सुर्पुद किया जाएगा।