


बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र के अक्कासर स्थित एक ढाणी के खेत में नाबालिगा को अकेली देखकर एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता की मां ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता की मां का आरोप है कि स्थानीय निवासी मुकेश पुत्र शंकरलाल ने अक्कासर स्थित ढाणी के खेत में मेरी नाबालिग पुत्री को अकेली देखकर जबरन दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी भजनलाल कर रहे है।