


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिगा घर से ट्यूशन का कहकर निकली, जो अभी तक घर नहीं लौटी है। इसको लेकर नाबालिगा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने में लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वर्तमान समय में कोरिया के मौहल्ले में रहता है मेरी नाबालिग पुत्री गत24 मार्च को शाम 6 बजे घर से तीर्थम सर्किल पर ट्यूशन पढऩे का कहकर निकली थी जो अभी घर नहीं लौटी है। पिता ने शक जाहिर किया है कि वह बिना बताये घर से चली गई है या फिर कोई अज्ञात उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने नाबालिगा की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच मोहरसिंह कर रहे है।