






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान लम्बे समय तक बंद रही दुकानों का किराया माफ कर कुछ दुकान मालिकों ने एक मिशाल कायम की है। वरना ऐसे हालातों में आर्थिक मंदी से जूझ रहे दुकानदारों को बंद दुकानों के किराये व ईएमआई तक भरने पड़ रहे है। ऐसे में शहर के खजंाची मार्केट के कुछ दुकान मालिक दुकानदारों के लिए कर्णधार बनकर उभरे है। जिन्होंने अपनी-अपनी दुकानों के लॉकडाउन तक के किराये को माफ कर दिया है। इस सम्बन्ध में दुकानदारों ने दुकान मालिक मनीष कामरा व शिव सिंह चिराना ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान पारस कोचर ने बताया की मार्केट के दुकान मालिकों ने कोरोना महामारी के कारण व्यापार में आए व्यावधान को ध्यान में रखते हुवे बहुत अच्छा कदम उठाया है। पारस कोचर ने बताया कि आज खजांची मार्केट के समस्त किरायेदारों द्वारा मनीष जी कामरा व शिव सिंह चिराना का स्वागत किया गया व सभी की और से धन्यवाद भी प्रेषित किया गया। खजांची मार्केट से सीख लेकर अन्य मार्केट के मालिकों से इस तरह की पहल कर राहत प्रदान करने की अपील भी की गई।