बीकानेर सेवा योजना की बैठक अनेक निर्णयो क़े साथ संम्पन्न

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना की बैठक आज रतानी व्यास बगेची में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता सीमा पारीक ने की। बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में बीकानेर को हराभरा बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जाये साथ ही पौधों को पेड बनने तक सरक्षण की जिम्मेदारी ली जाये l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि अगले रविवार चार अगस्त को सुबह 7.30 पर व्यास कॉलोनी क़े सेक्टर -2 क़े भगत सिँह पार्क में पौधे लगाये जायेंगे l योजना क़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा ने बताया पुरे सावन मास में पौधे लगाये जायेंगे और भादव मास में लगाये गये पौधों की सिंचाई की जाएगी। मिडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया इसके अलावा बीकानेर क़े सार्वजनिक स्थानों पर श्रमशक्ति से श्रमदान करके बीकानेर को स्वच्छ बनाने क़े संकल्प में सहयोग किया जायेगा। आज की बैठक में अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा त्रिलोक बिस्सा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, क़े सी ओझा, राधा श्री पुरोहित, पवन राठी, रामलाल पवार, छोटूलाल चुरा, योगेश बिस्सा, रामकुमार ओझा ने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता करते हुवे सीमा पारीक ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। साथ ही बैठक में संस्था क़े पदाधिकारीयो का पुनरगठन की जिम्मेदारी अध्यक्ष क़े विवेक पर छोड़ने का निर्णय लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.