


बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के नेतृत्व में शनिवार को नगर निगम के दल ने सैटेलाइट अस्पताल के पास अतिक्रमण पर कार्रवाई की। जैसे ही दल व बल के साथ पवन मौके पर पहुंचे। दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। मौके पर जेसीबी की मदद से घरों के आगे बने रैम्प व चौकियों को तोडऩे की कार्रवाई की। वहीं संभागीय आयुक्त ने दुकानदारों से आज शाम चार बजे तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा शाम चार बजे फिर से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जायेगी।