संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 8 से, जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

Spread the love

बीकानेर। संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 8 से 11 फरवरी तक एमएम ग्राउंड में आयोजित होगा। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मेले के आयोजन से जुड़े सभी विभाग पूर्ण गंभीरता से कार्य करें और सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आरोग्य मेले का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके मद्देनजर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने मेले में प्रवेश, निकास, बैठक, स्टाल आवंटन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, योगाभ्यास, प्रदर्शनी सहित सभी व्यवस्थाओं के बारे में जाना।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रभुदयाल जाट ने बताया कि मेले में विभिन्न क्लीनिक लगाई जाएंगी। इनमें पंचकर्म चिकित्सा, क्षारसूत्र, अग्निकर्म, विभिन्न रोगों से संबंधित क्लीनिक, प्रातः कालीन योग सत्र, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा आदि की सुविधाएं दी जाएगी। क्षेत्रीय औषधीय पादप की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आयुष विभाग से संबंधित सभी गतिविधियों व संपूर्ण जानकारियां विभिन्न पोस्टर फ्लेक्स माध्यम से प्रदर्शनी की जाएगी।रोगियों को विशेष औषधियों से निर्मित औषधि योग निःशुल्क दिए जाएंगे। स्कूली विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भी होगी।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.