जिसे समझा था पैंथर, निकली बिल्ली, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

Spread the love

बीकानेर। लूणकरणसर के धीरेरां में एक खेत पर नजर आए बड़े से वन्यजीव को पेंथर बताकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो के बाद क्षेत्र के ग्रामीण आशंकित हो ग ए और दहशत में आ गए। लूणकरणसर के ग्रामीण इलाकों में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्य वन संरक्षक शरथ बाबू ने बताया कि वीडियो में दिख यह यह वन्यजीव केराकल केट है। केराकल केट आमतौर पर झाडिय़ों वाले इलाकों में रहवास करती है। ये अक्सर रात को ही शिकार करने निकलती है। इसलिए ये हमें आसानी से नजर नहीं आती है।

*दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली है “केराकल केट”*

देश में चीते के बाद विलुप्ति की कगार पर खड़ी ये है “कैराकल” कैट जिसको कई सालों बाद राजस्थान के रेगिस्तान में देखा गया है जिसकी तस्वीरे सामने आने के बाद वन विभाग की हैरान है क्योंकि लंबे समय बाद “कैराकल” को बीकानेर के रेगिस्तान में देखी गई है । दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली को जो देश में महज़ अब कुछ ही संख्या में बची है । भारतीय वन्य जीव संस्थान के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में क़रीब 50 के आस पास केराकल केट्स ही बची है। 1952 में चीतों के लुप्त होने के बाद यह दूसरी बिल्ली है जो भारत में विलुप्ति की कगार पर पहुँच चुकी है । IUCN (प्रकृति के संरक्षण के लिए संकटग्रस्त प्रजातियों की लाल सूची,)ने इसे Red list में शामिल कर रखा है और भारत के संदर्भ में seriously endangered श्रेणी में शामिल किया है । CITES ने इसे appendix -1 में शामिल किया है और Indian Wildlife (protection) Act 1972 के तहत यह Schedule-1 का वन्य जीव है ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.