






बीकानेर। कोविड-19 के संकटकाल के दौरान हर समय जनता की सेवा में अग्रणी बीकानेर की पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धी कुमारी प्रत्येक वार्ड में राहत सामग्री के लिए 1-1 लाख देगी। सिद्धि कुमारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व में 41 वार्ड आते है। जिनमें जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति पहले जारी की गई थी और अब इक्तीस लाख रुपये की ओर स्वीकृति जारी होने से कुल इक्तालीस 41 लाख रुपए की खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 41 वार्डो का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे। इसीलिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक लाख रुपये की खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, सफाई कार्मिक व मीडियाकर्मियों तथा बीकानेर की जनता के सहयोग से इस वैश्विक महामारी से लडने में हम सफल हो रहे है। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि सरकार के नियमो का पालन करें, घरो से ना निकले, सोशियल डिस्टेंस रखें, कोराना योद्वाओं का सहयोग करे।