


बीकानेर। बज्जू उपखंड के बीकमपुर में मंगलवार को गणगौर सवारी के दौरान बंदूक से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाने में पांच-सात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। थाने में दिए परिवाद में आरोप लगाया गया है कि बज्जू के बीकमपुर गांव में गणगौर सवारी के दौरान युवक की ओर से गांव मे बंदूक से फायर करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने उक्त युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सरेआम फायरिंग करने से गांव में दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया गया। आरोपियों को ऐसा करने से मना करने पर मारपीट करने धमकी दे रहे हैं। बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि गणगौर सवारी के दौरान फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। वीडियो भी उपलब्ध कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच में साबित हुआ तो मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।