रेलवे यात्री टिकटों पर 46% सब्सिडी करता है वहन, 23 श्रेणियों मे दे रहा है रियायती टिकट

Mentally ill youth dies in train accident
Spread the love

बीकानेर। भारतीय रेलवे समाज के सभी वर्गों को सस्ती सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है और 2022-23 में यात्री टिकटों पर ₹56,993 करोड़ की सब्सिडी दी। यह रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 46% की रियायत देता है। दूसरे शब्दों में आसानी से समझने के लिए, यदि सेवा प्रदान करने की लागत ₹100 है, तो टिकट की कीमत केवल ₹54 है। यह सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी है। इसके अलावा, इस सब्सिडी राशि से परे रियायतें कई श्रेणियों जैसे विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजनों) की 4 श्रेणियों, रोगियों की 11 श्रेणियों और छात्रों की 8 श्रेणियों के लिए जारी हैं।

यह उत्तर माननीय रेल मंत्री जी ने लोकसभा मे खिलाड़ियों के लिए रेलवे रियायत के संबंध में 04.12.2024 को तारांकित प्रश्न के उत्तर में दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.