बदरासर के दौरे पर रहे जिला कलेक्टर, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

Spread the love

बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को बदरासर के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई की और स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं मनरेगा कार्यस्थल का निरीक्षण किया।जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, साफ-सफाई, रास्ता खुलवाने, स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति सहित विभिन्न मांगे रखी। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की ग्रामीणों की समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारित की जाएं। इस दौरान उन्होंने मनरेगा की तहत छह लाख 68 हजार रुपए की लागत के उद्यान विकास एवं पौधारोपण कार्य का निरीक्षण किया। इसमें छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने भी यहां पौधा लगाया। उन्होंने आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण किया तथा बच्चों को पोषाहार वितरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी सुविधाएं मिलें। पोषाहार की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। बच्चों को दी जाने वाली आयरन सिरप के बारे में जानकारी प्राप्त की। केंद्र में लगे सहजन फली के पौधे के गुणों के बारे में बताया और अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने राजकीय स्कूल का निरीक्षण किया। यहां अध्यापकों की नियुक्ति, अध्ययन कार्य, ई-कक्षा कक्ष की जानकारी ली। स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों से अध्ययन का फीडबैक लिया। बच्चियों से सैनेट्री नेपकीन वितरण और इसके निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की भ्रांति नहीं रहे। दूसरी बच्चियों को भी इसके बारे में प्रेरित किया जाए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, मनरेगा के एक्सईएम रामनिवास शर्मा आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.