जिले के समस्त अस्पतालों व लैब को लेनी होगी बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की अनुमति

Spread the love

बीकानेर। जिले के समस्त अस्पतालों , डिस्पेंसरी, क्लीनिक, पैथ लैब को स्थापना के साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से वैध अनुमति पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा । राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार आसननी ने बताया कि जिले में कार्यरत समस्त अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक तथा पैथ लैब इकाइयों द्वारा इन शिविरों में उपस्थित होकर आवेदन संबंधी जानकारी, दस्तावेज, शुल्क आदि की जानकारी लेते आवेदन किए जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि कुछ इकाइयों के आवेदन राज्य मंडल स्तर पर लंबित है वे सहायक पर्यावरण अभियंता गिरीश व्यास से दूरभाष संख्या 8723058586 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.