


बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के बाद निगम एक्शन मोड में आ गया है। निगम की टीम ने शहर के खजांची मार्केट का निरीक्षण किया, जहां अंडरग्राउंड बनी बेतरतीब दुकानों में अग्निशमन यंत्रों और आपातकालीन निकासी व्यवस्था का अभाव पाया गया।निगम उपायुक्त कुलराज मीणा के नेतृत्व में टीम ने मार्केट पहुंचकर सुरक्षा मानकों की जांच की। कई दुकानों में सुरक्षा उपाय नहीं मिलने पर संबंधित कई दुकानदारों को नोटिस थमाए गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।निगम उपायुक्त कुलराज मीणा ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर आग से सुरक्षा के पूरे इंतजाम अनिवार्य हैं और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में अन्य बाजारों में भी इसी तरह की जांच की जाएगी।