25 से शुरू होगा सबला सतरंगी सावन मेला, एक की छत्त के नीचे मिलेंगे अनेक उत्पाद

Spread the love

बीकानेर। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से सबला कुटुम्ब की ओर से 25 से 27 अगस्त तक सबला सतरंगी सावन मेले का आयोजन गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में किया जा रहा है। आयोजक वीणा आचार्य ने बताया कि सबला कुटुंम का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। इसके लिए वह पिछले 2 सालों से प्रयासरत है। सभी जाति,वर्ग और की राज्यों की महिलाएं इस कुटुंब से जुड़ी हुई है। और अपने बिजनेस को नई पहचान दे रही हैं। आचार्य ने बताया कि सबला कुटुंब महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस मेले का आयोजन कर रहा है। जिसके अंतर्गत महिला उद्यमियों द्वारा 40 दुकानें सजाई जाएगी। जिसमें रेडीमेड गारमेंट्स किड्स वियर पार्टी वियर कैजुअल वेयर सभी तरह के ड्रेस मटेरियल के अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट के आइटम, पर्स बैग एसेसरीज ज्वेलरी साडिय़ां फुटवियर बेकरी, फलाहारी, लड्डू गोपाल के वस्त्र,तीज के सातू,घरेलू डेकोरेटिव समान,चद्दर-पर्दे,फास्ट फूड आदि उत्पाद की दुकानें लगाई जाएगी। साथ ही बच्चों के मौज मस्ती खेलने कूदने की दृष्टि से भी काफी अरेंजमेंट किए गए हैं। सुबह ग्यारह बजे से रात दस बजे तक चलने वाले इस मेले में मेहंदी,रंगोली,पेंटिंग आदि कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आचार्य ने बताया कि मेले के दौरान समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। उभरती महिला उद्यमी प्रतियोगिता होगी। जिसके विनर को सबला शक्ति अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा।
ये होगें आयोजन
आचार्य ने बताया कि तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई है और 27 अगस्त को सबला शक्ति 2023 के अवार्ड के लिए न्यू फेस कंपटीशन रखा गया है। इस प्रतियोगिता में सिर्फ वह महिलाएं हिस्सेदारी करेगी जो बिजनेस के क्षेत्र में उतारना चाहती हैं अथवा जिन्होंने नया स्टार्टअप शुरू किया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नई उभरती हुई महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है।27 अगस्त को ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है इसी दिन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय तीनों दिन 5रू00 बजे से रखा गया है। वहीं 26 अगस्त को बिग सावन क्वीन 11 के लिए ऑडिशन लेंगे। अतरू जो भी महिलाएं इसके लिए ऑडिशन देना चाहे वह 26 तारीख को तीन बजे इस मेले में जरूर पहुंचे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.