


बीकानेर/नोखा। नोखा की पंचायत समिति में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो सरकारी अधिकारियों के बीच आपसी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, पंचायत समिति के बीडीओ भोम सिंह और सूरपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक रामनिवास भादू के बीच किसी मुद्दे को लेकर तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई। घटना के समय समिति परिसर में अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाकर थाने पहुंचाया, जहां मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस झड़प में ग्राम सेवक रामनिवास भादू को अंदरूनी चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। चिकित्सकों की निगरानी में उनकी जांच की जा रही है।