


बीकानेर। फल सब्जी मंडी महीने में दो दिन बंद रहेगी।महीने के पहली तारीख और 16 तारीख को बंद करने का निर्णय लिया गया है। 30 अप्रैल को बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंडी में अवकाश रहेगा और एक मई को मंडी खुली रहेगी। मंडी के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने बताया कि कोरोना काल से पहले एक और 16 तारीख को मंडी में जो अवकाश रहता था उसकी जगह प्रत्येक रविवार को कर दिया गया था, इससे किसानों को परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।