चढ़वा समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Spread the love

बीकानेर। चढ़वा समाज विकास समिति बीकानेर की ओर से एक बैठक की गई। जिसमें आल राजस्थान चढ़वा वेलफेयर कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद असद चुंदड़ीगर ने कहा कि अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है तो सामाजिक स्तर पर बेदार (जागृत) होना होगा, गुजर बशर तो पशु पक्षी भी कर लेते हैं, समाज और वतन के उत्थान के लिए कुछ करना होगा और अपने बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा से शिक्षित करने की आवश्यकता है तथा चुंदड़ीगर ने कहा कि चढ़वा समाज द्वारा निर्मित चुंदड़ी, साड़ी साफा, राजपूती पौशाक, दुपट्टा, बेडशीट आदि रंग बिरंगे परिधानों ने विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ये परिधान भारत ही नहीं पूरे विश्व में भी प्रसिद्ध है तथा बैठक के प्रारंभ में कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हाजी मो. फारूक ने कमेटी के कार्य के बारे में अवगत करवाया गया तथा कमेटी के सदस्य एवं चढ़वा समाज विकास समिति बीकानेर के अध्यक्ष नजरूल इसलाम ने चढ़वा समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चढ़वा जाति को ओ.बी.सी. में शामिल करने की मांग की गई तथा चढ़वा जाति का एक बोर्ड का गठन किये जाने की मांग की गई। बैठक में जोधपुर से आये हुवे अतिथिगण में हाजी अब्दुल कयूम असलम नागौर वाले, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हारून नागौर से कमेटी के सदस्य अब्दुल नबी व्याख्याता और बीकानेर चढ़वा समाज से हाजी अब्दुल गफार अली हैदर बागडियो वाले, हाजी गुलाम हुसैन, शौकत अली, मोहम्मद इकबाल लाखवाले, हाजी मोहम्मद युसुफ, असगर अली बागड़ी, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद अली, अब्दुल हमीद मोहम्मद हुसैन (पप्पू), आदि कई गणमान्य लोग शामिल हुवे। बैठक आयोजन में कमेटी के सह सचिव अजमल एवं इमरान मारोठी तथा अली रजा ने विशेष सहयोग दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.