


बीकानेर। बीकानेर की डॉ. सुरभि बाल्मीकि का USA की सेंट लुईस यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ मेडिसिन में पेडिट्रिसियन न्यूरोलोजी की सुपर स्पेशलिटी ब्रांच में पीजी और डीएम कोर्स में चयन हुआ है। सुरभि ने यूजी की पढ़ाई #AIIMSदिल्ली से की है। सुरभि के पिताजी डॉ. मुकेश जी वाल्मीकि बीकानेर के सेवाभावी चिकित्सक है। सम्पूर्ण राजस्थान से मात्र 3 विद्यार्थी ही चुने गए हैं। बीकानेर से मात्र 1 डॉ. सुरभि। ध्यान रहे इस चयन प्रक्रिया में आरक्षण नहीं होता है। डॉ. सुरभि का कीर्तिमान राजस्थान के लिए एक गौरवशाली इतिहास के रूप में अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देता रहेगा। हमें गर्व है सुरभि ने राजस्थान और हमारे संपूर्ण अनुसूचित जाति और जनजाति समाज का नाम रोशन किया है।