बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट का कहर: 6 की मौत, 8 घायल, 21 दुकानें तबाह

Spread the love

बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को मदान मार्केट में हुए भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने कोहराम मचा दिया। मदान मार्केट स्थित एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।हादसे के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि बाजार की पहली मंजिल की छत भरभरा कर गिर गई और दर्जनों लोग मलबे में दब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने तीन और शव मलबे से निकाले, जिनकी पहचान देशनोक निवासी किशन, सोनू और रामस्वरूप के रूप में की गई है। ब्लास्ट के कारण मदान मार्केट की कुल 21 दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि धमाके के साथ ही आग लग गई, जिससे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक की सामग्री जलकर राख हो गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.