


बीकानेर। बीकानेर में लूटपाट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल व मोटरसाइकिल छीने जाने का मामला सामने आया है। इस आशय का मामला जेल रोड क्षेत्र निवासी रवि पाण्डे ने लोकेश कच्छावा पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक दर्ज मामले में बताया कि वह एक फरवरी को दोपहर को जेल रोड से जा रहा था। उसी दरम्यान आरोपी ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा मोबाइल व मोटरसाइकिल छीन ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।