बीकानेर में युवक की जेब में फटा मोबाइल, उंगलियों में आई गंभीर चोटें

Mobile exploded in the pocket of a youth in Bikaner, fingers got seriously injured
Spread the love

बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। हादसे में युवक की जान तो बच गई, लेकिन उसके हाथ की उंगलियों में गंभीर चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम इमरान है। मोबाइल फटने की वजह से उसके हाथ की उंगलियां बुरी तरह से झुलस गईं। परिजनों की मदद से उसे तत्काल बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोबाइल किस कंपनी का था और उसमें विस्फोट क्यों हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी, नकली चार्जर या मोबाइल की बैटरी में खराबी इस तरह की घटनाओं का कारण बन सकती है। मोबाइल को जेब में ज्यादा देर तक न रखें और समय-समय पर बैटरी की स्थिति की जांच कराएं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.