नोखा में पेट्रोल पंप लूटने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Mobile exploded in the pocket of a youth in Bikaner, fingers got seriously injured
Spread the love

बीकानेर। पिछले दिनों नोखा के जसरासर सहित कई पेट्रोल पंप में लूट करने वाले सरगना को नागंर के गुड़ला चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष भाकल (23) पुत्र पदमाराम भाकल निवासी बुडसू, जिला डीडवाना-कुचामन के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिनमें चूरू और बीकानेर जिलों के चार से अधिक पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं शामिल हैं। साथ ही आरोपी पर एक नाबालिग लडक़ी को प्रेमजाल में फंसाकर बहलाने-फुसलाने का मामला भी दर्ज है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुड़ला चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को हिरासत में लिया। संदेह होने पर जब उससे थाने में गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने फरार रहने की बात कबूल की और साथ ही कई बड़ी वारदातों का राज भी खोला। पुलिस को दी गई जानकारी में मनीष ने बताया कि वह पेट्रोल पंपों को लूटने के लिए गाडय़िों को ऑनलाइन किराए पर लेता था। इसके बाद अपने साथियों के साथ रात के समय पेट्रोल पंपों पर धावा बोलता था। हथियार और लाठियों के बल पर वह पेट्रोल पंपों से नकदी लूटने की कोशिश करता था। उसने नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र और चूरू के सांडवा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.