


बीकानेर। शहर के रामपुरा बस्ती स्थित पशु चिकित्सालय में अनियमितताओं को लेकर आज युवाओं एक प्रतिनिधिमण्डल डॉ. विकास चौपड़ा व ’वाइंट डायरेक्टर वीरेन्द्र नेत्रा से मिला। इस दौरान युवाओं ने बताया कि रामपुरा बस्ती क्षेत्र में लगभग पचास हजार की आबादी है। इस क्षेत्र में अधिकांश तौर पर 40 प्रतिशत लोग पशुपालन करते है। इस बीच यह एक मात्र पशु चिकित्सालय है। किंतु इसी चिकित्सालय में असुविधाओं के चलते क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। युवाओं का कहना है कि इस चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की भी व्यवस्था नहीं है। इस पर समाज सेवी हसन डीडवाना ने कहा कि जल्द ही इस चिकित्सालय में व्यवस्थाओं में सुधार करवाएं वरना हमें आदोंलन की राह पकडऩी पड़ेगी। इस अवसर पर हसन डीडवाना के नेतृत्व में विष्णु पूनिया, चुन्नीलाल, सन्दीप खीचड़, प्रेम भादू, मनोज विश्नोई, मुरली भार्गव, मोनू आदि मौजूद रहे।