बीकानेर। शहर के एतिहासिक हर्षोलाव, संसोलाव, धरणीधर, शिवबाड़ी, फूल नाथ जी और देवी कुंड सागर को मॉडल तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को नगर विकास न्यास सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि नगर विकास न्यास अन्य विभागों के साथ समन्वय करते स्थानीय लोगों की मदद से एक जनआंदोलन के रूप में इन तालाबों के जीर्णोद्धार के काम करें। इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक और अन्य संस्थाओं की मदद ली जाए। पीडब्ल्यूडी एक-एक तालाब के लिए एक-एक इंजीनियर को प्रभारी बनाएं और सापेक्षिक रूप से अधिक सुधार करने वाले को 15 अगस्त पर जिला स्तरीय समारोह में विश्वेश्वरैया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
संतुष्टि का स्तर बढ़ाने के लिए अधिकारी विशेष ध्यान दें
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी शिकायतों का विभागीय रिव्यू करते हुए यह देखें कि राहत दिए गए प्रकरणों में संतुष्टि का स्तर कितना है और संतुष्टि बढ़ाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। संतोष विभागीय कामकाज का आईना है, यह एक स्वतंत्र रिव्यू है जिसके आधार पर विभाग अपनी कमियों में सुधार कर सकते हैं। पीएचडी में राहत प्रकरण संतुष्टि 81.24 प्रतिशत रहा है जबकि पंचायती राज यूआईटी और आबकारी जैसे विभागों में संतुष्टि का स्तर 40 प्रतिशत से भी कम है।
अधिकारी देंगे प्रेजेंटेशन
गौतम ने अगले सप्ताह होने वाली बैठक में नगर निगम, यूआईटी और पंचायती राज के अधिकारियों को संतुष्टि के स्तर में सुधार करते हुए प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीकेईएसएल अंडरग्राउड कैबलिंग करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन का सहयोग लेते हुए कार्य करें। यदि कोई समस्या आती है तो समझाइश की जाए।
You must be logged in to post a comment.