मोहित मोहता बने मिशन जीवन रक्षा के 36वे प्लाज़्मा डोनर

Mohit Mohta becomes 36th plasma donor of Mission Survival
Spread the love

बीकानेर। रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की कोरोना संक्रमित मरीजो कि आवश्यकता हेतु मिशन जीवन रक्षा के माध्यम से ज़िला प्रशासन एवं रोट्रेकट क्लब बीकानेर द्वारा प्लाज़्मा उपलब्ध करवाने के लिए कोरोना विजेताओं को प्रेरित कर प्लाज़्मा डोनेशन का कार्य निरंतर रूप से जारी हैं। प्रकल्प संयोजक सी.ए योगी बागड़ी एवं गौरव चौधरी ने बताया की इंज़ि. मोहित मोहता उपरोक्त मिशन जीवन रक्षा प्रकल्प के 36वे प्लाज़्मा डोनर बने एवं मानवता का फजऱ़् निभाते हुए प्लाज्मा का दान किया है। पी.बी.एम ब्लड बैंक के डॉक्टर मनोज सेनी एवं डॉक्टर प्रेम परिहार ने बताया की दानवीर श्री मोहित मोहता को प्लाज़्मा के दान पश्चात सम्मानित कर आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया। रोटरी क्लब, बीकानेर के सदस्य एवं डीआरसीसी रोटेरियन मनीष तापडयि़ा ने करोना विजेताओ से अधिकाधिक संख्या में प्लाज्मा का दान करने का अनुरोध किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply