गैस एजेन्सी लूट के अपराधियों से रुपए व बाइक बरामद

Money and bike recovered from criminals of gas agency robbery
Spread the love

बीकानेर। गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों से पुलिस ने रुपए व बाइक बरामद की है। नया शहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि रिमांड पर चल रहे आरोपी निवासी मुकेश कुमार व चंद्रसिंह से लूटे गए 38 हजार रुपए व वारदाम में काम ली गई बाइक बरामद कर ली गई है। आरोपियों को शुक्रवार को वापस न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पांच दिन पहले कोठारी हॉस्पिटल के पीछे गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन से दो बाइक सवार लूट ले गए। लूट के रुपयों से खरीदा नशे का सामान व कपड़े एसएचओ के मुताबिक़ आरोपी नशे के आदी है। महंगे मोबाइल व कपड़े के शौकीन है। नशे व अय्याशी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की कुछ राशि से नशे का सामान व कपड़े खरीदे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.