गैस सिलेंडर से लगी आग, मां-बेटे की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा

Mother and son died in fire caused by gas cylinder, died during treatment
Spread the love

बीकानेर। रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर लीक होने से अचानक आग लग गई, जिससे इस हादसे में एक परिवार के दो जने गंभीर रूप से आग में झुलस गए। एक महिला व उसके पुत्र की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। यह मामला जिले के लूनकरणसर कस्बे के वार्ड नं.9 का है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी साहब नाथ 50 वर्ष 9 मई को सुबह अपने कमरे में बैठा था। उसकी मां संतोष देवी पत्नी केशर नाथ रसोई में भोजन बना रही थी। गैस सिलेण्डर में लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गई। संतोष देवी के शोर मचाने पर साहब नाथ रसोई के पास पहुंचे तो अपनी मां को आग की लपटों से घिरी हुई थी। उसे बचाने के चक्कर में साहब नाथ भी आग की चपेट में आ गया। आग चारों तरफ फैल जाने से दोनों मां – बेटा बुरी तरह झुलस गये। पड़ोसियों के शोर मचाने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाई। झुलसे मां – बेटे को लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया था। आज सुबह इलाज के दौरान संतोष देवी, साहब नाथ की मौत हो गई। मां बेटे के की खबर से पूरे वार्ड वासी सदमे में हैं वहीं मृतकों पारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.