


बीकानेर। श्रीडूूंगरगढ़ के हनुमान धोरा के पास आज बाइक फिसलने से दो जने घायल हो गए है। जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये राजकीय अस्पताल पहुंचा गया है। जानकारी के अनुसार कस्बे के हनुमान धोरा के आगे पेट्रोल पंप के सामने बने कट पर बाइक फिसल गई जिससे उसमें सवार मां-बेटे के पैरों पर चोटे आई है। बताया जा रहा है कि गांव धीरदेसर चोटियान का 22 वर्षीय महेंद्र अपनी मां छोटू देवी के साथ बाइक पर आ रहा था और बाइक फिसलने से दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों को एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों माँ बेटे के पैरों में चोटें आई है।