कलेजे का टुकड़ा कोविड सेंटर में, रोते-रोते 10 वर्षीय पॉजिटिव की मां ने लगाई कलक्टर से गुहार, देखे वीडियो

Mother of 10-year-old weeping cry pleaded with collector, watch video
Spread the love

बीकानेर। पिछले दो दिन पूर्व में जिले में आये एक 10 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बालक की मां ने एक वीडियो वायरल कर जिला कलक्टर से गुहार लगाई है। वीडिये में बताया है कि उसके बेटे को न तो खाना समय और मिल रहा है और न उसकी देखभाल हो रही है। इस मां का वीडियो देखकर आपका भी कलेजा बाहर आ जायेगा। मां का कहना है कि छोटे से बेटे को कोई काम नहीं आता। उसे बेटे के पास भेज दो। वह पीपीई किट पहनकर सेवा कर लेगी। मां का कहना है कि उसे नींद नहीं आ रही है और वह हर बार फोन करता है तो कहता है कि मां मुझे यहां नींद नहीं आ रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply