


बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सोमवार को बीकानेर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में देश की तानाशाही बीजेपी सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल गैस व घरेलू सामान की लगातार बढ़ती कीमतों पर को लेकर बीकानेर युवा कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें ऊंठ गाड़ों पर मोटर साइकिल रख कर अनेक युवाओं के साथ रतन बिहारी पार्क से सार्दुल सिंह सर्किल पर पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके मोटरसाइकिल को आग के हवाले करके पेट्रोल डीजल गैस घरेलू सामान की बढ़ती कीमतों को कम करने का केंद्र सरकार को आह्वान किया। इस दौरान बीकानेर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनपत चायल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध युवा खुलकर करेगा, पश्चिम विधान सभा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा देश हाल ही में वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। वैश्विक महामारी के खिलाफ भी केंद्र सरकार विफल रही है पूर्व विधानसभा अध्यक्ष फरमान कोहरी ने कहा कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही आम जनता के साथ है देश के हालात अगर यही रहे तो आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को इसका भुगतान चुकाना पड़ेगा इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिलीप बांठिया, देवेन्द्र बिस्सा प्रदेश महासचिव, अभिषेक देनवाल, पार्षद रफीक, पार्षद अब्दुल सत्तार, जीतू जोशी, तोलाराम सियाग, गौरव शर्मा, कार्तिक, मनोज चौधरी, जयदीप जावा, रितेश सेवग, आजम कुरैशी, सुनील शर्मा, योगेश तेजी, नितेश जावा आदि शामिल रहे।