केशवानंद विश्वविद्यालय बीकानेर व देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के बीच एमओयू

ç
Spread the love

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्रीकुंज, शांतिकुंज हरिद्वार के मध्य गत 5 अप्रेल एमओयू किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने एमओयू की जानकारी देते हुए बताया कि यह 3 वर्षीय एमओयू देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री कुंज की ओर से प्रो वाइस चांसलर श्री चिन्मय पंड्या द्वारा हस्ताक्षरित है। इस एमओयू में शैक्षिक उन्नयन, कृषि, औषधीय पादप, पर्यावरण विज्ञान, योग विज्ञान, इतिहास, विरासत शिक्षा जैसे विषयों पर संयुक्त अनुसंधान, विश्वविद्यालय स्टाफ व संकाय सदस्यों का प्रशिक्षण, शैक्षिक व प्रशासनिक विशेषज्ञता एवं अनुभव का आदान-प्रदान, सेमिनार सिंपोसिया, प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, सहयोगात्मक अनुसंधान, अध्ययन आदि पहलुओं को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह द्वारा भी एमओयू साइन किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply