नवंबर में पहुंचाया 101 पुण्य आत्माओं को मुक्तिधाम , रोटरी क्लब के स्वर्ग रथ ने

Spread the love

बीकानेर। रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा संचालित स्वर्ग रथ ने एक सौ एक पुण्य आत्माओं को नवंबर माह में मोक्ष धाम पहुंचा कर स्थाई सेवा प्रकल्प जारी रखा है। क्लब अध्यक्ष विनोद दमानी एवं प्रकल्प संयोजक जगदीश कोठारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अंतिम शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्तियों के जाने की अनुमति प्रदान की गई थी तथा श्मशान घाट के घर से दूरी अधिक होने के कारण पुण्य आत्मा को मोक्ष धाम तक पहुंचाना दुष्कर कार्य बन गया था, जिसे सेठ बालचंद्र डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, लूणी देवी डागा चैरिटेबल ट्रस्ट गुवाहाटी बीकानेर द्वारा प्रदत, रोटरी क्लब, बीकानेर के द्वारा संचालित स्वर्ग रथ के माध्यम से मोक्ष धाम तक पहुंचाया गया। लॉक डाउन तथा निषेधाज्ञा अवधि के दरमियान भी उपरोक्त सेवा सरकारी दिशानिर्देशों की पालना करते हुए परिवहन पास द्वारा क्लब सदस्यों एवं संचालित कमेटी ने ड्राइवर भंवर के द्वारा सुचारू रूप से संचालितकरवाई गई थी। बीकानेर में किसी परिवार को स्वर्ग रथ की आवश्यकता होने पर स्वर्ग रथ के ड्राइवर भंवर 9799125281 अथवा रोटरी क्लब अध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ प्रकल्प संयोजक जगदीश कोठारी 9414138842 सह संयोजक किशन मूंदड़ा 9414142799 एवं अरुण प्रकाश गुप्ता 9829217826 से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। विदित रहे रोटरी क्लब, बीकानेर सर्वजन हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प करने में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply