बाल सम्प्रेषण गृह में चाकूबाजी, बदमाशों ने युवक पर किया हमला

munication home, miscreants attacked the youth
Spread the love

बीकानेर। नींद में सोते हुए युवक पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। युवक के चेहरे व नाक पर गंभीर चोटें आई है। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर सदर पुलिस थाने में तीन नामजद के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। हमले में घायल युवक कोटगेट थाना क्षेत्र में धोबी तलाई पठानों का चौक गली नम्बर 11 का रहने वाला है। घायल ने पुलिस को दिये गये पर्चा बयान में बताया कि वह 12 फरवरी को बाल सम्प्रेषण गृह में सो रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने उसको जान से मारने की नियत से नींद में सोते समय चाकू से उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि एक ने उसका गला पकड़ चाकू से वार किया। जिससे उसके नाक व चेहरे पर गंभीर चोटें आने से वह घायल हो गया। उसके बाद उसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि घायल के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.