


बीकानेर। नगर निगम बीकानेर की ओर से आज सुबह कार्रवाई करते हुए शहर के कोयला गली स्थित एके कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया है। निगम राजस्व अधिकारी अलका बुरड़क ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स को पंाच लाख रुपये यूडी टैक्स बकाया है जिसको लेकर लम्बे समय बार-बार नोटिस भी दिया गया लेकिन इसके बावजूद टैक्स नहीं भरा गया। इस पर निगम की ओर से कार्रवाई करते हुए इस कॉम्प्लेक्स को सीज किया गया है। बुरड़क ने बताया कि जिसका एक लाख से ऊपर यूडी टैक्स बकाया होगा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।