


बीकानेर। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से कुछ ही दूर चाकू पड़ा था। चाकू मुड़ा हुआ था। इससे लगता है कि कई बार वार किए गए है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जीआरपी पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान जयपाल उर्फ जयपुरिया पुत्र राजू नायक के रूप में हुई है। मृतक चक 04 जेएसडी का रहने वाला था। जिसकी बीकानेर से सटे जैतसर कस्बे के रेलवे स्टेशन पर हत्या हुई है।