बीकानेर में फिर फायरिंग,व्यापारी की मौत

Spread the love

बीकानेर। शहर दहशत की पराकाष्ठा पर है। उजड़ा परिवार सरकार, पुलिस व प्रशासन से चीख चीख कर सवाल कर रहा है कि उसके बेटे का कसूर क्या था ? पता है आपको, गोलीबारी ने शहर में आज दूसरे परिवार को उजाड़ दिया है। इससे पहले 12 साल के मासूम की भी ऐसी ही एक जालिम गोली ने जान ले ली थी। और अब पूगल रोड़ स्थित भाजपा नेता के मकान के पास हुई फायरिंग में आचार्य चौक निवासी 38 वर्षीय गिरीराज अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल की मौत हो गई। गिरीराज के गले में गोली लगी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। गिरीराज को गोली मारी गई थी या लग गई थी, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह स्पष्ट है कि एक घर का चिराग, एक बच्ची और बच्चे की छत्त और एक मांग का सिंदूर छीन लिया गया है। गोगागेट अग्रवाल सभा का मंत्री गिरीराज मेहनत करके परिवार चलाता था। अपने भाई द्वारा निर्मित अगरबत्ती की सप्लाई का काम गिरीराज करता था। लेकिन अचानक कुछ लुटेरों ने फायरिंग की, पैसे की लूट भी की बताते हैं। पैसे की लूट की तो की, एक परिवार की खुशियां लूट ली गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply