मुस्कान बाई को बिठाया किन्नर समाज बीकानेर की गादी पर, दी गुरु की पदवी….

Muskan Bai was placed on the throne of Kinnar Samaj Bikaner, given the title of Guru.
Spread the love

देशभर से बीकानेर में एकत्र हुए किन्नर, रजनी बाई के निधन पश्चात सवा महीने बाद का कार्यक्रम

बीकानेर। मंगलामुखी किन्नर समाज बीकानेर की गादी पर शुक्रवार को देशभर के अनेक जगहों से आये किन्नर की मौजूदगी में मुस्कान बाई को बिठाया गया। मंगलामुखी किन्नर समाज बीकानेर की अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल के गत दिनों निधन पश्चात सवा महीने के बाद आयोजित हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदसौर की अध्यक्ष अनीता बाई ने बताया कि रानी बाजार स्थित एक भवन में मुस्कान बाई को गुरु की पदवी दी गयी। जो रजनी बाई जी की शिष्य है। कार्यक्रम में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में किन्नर पहुंचे। इस अवसर पर किरण बाई, सोना, शहनाज बाई, सरोज बाई, रानी बाई, राजकुमारी बाई सहित अनेक किन्नर ने मुस्कान बाई के मंगलामुखी किन्नर समाज बीकानेर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.