


बीकानेर। एक जने को भरोसे पर रुपए देना भारी पड़ गया। इस आशय का मामला इस्तगासे के जरिए सदर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरान्धी निवासी सदीक खां की ओर से पेश इस्तगासे में उसने सिकरायपुरा कुशालदान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि 26 अगस्त 2017 को उसके पास आया तथा घरेलू जरूरत बताते हुए दो लाख रुपए मांगे तो उसे इकरारनामे के जरिए रुपए दे दिए। कई बार उधार दिए रुपए मांगने पर अब आरोपी टालमटोल कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।