


बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज एक बोलेरो व कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है व एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। हादसा श्रीडूंगरगढ़ में पेट्रोल पंप के पास हुआ है। हादसे के दौरान बोलेरो में सवार ड्राइवर व महिला दोनों की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई।घटना बिग्गा पेट्रोल पंप के पास की है। दोनों गाड़ियां आमने सामने टकराई। इनोवा कार के ड्राइवर विनोद पुत्र जीवाराम है। उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, इसी कार में सवार सुलोचना पत्नी महिपाल सिंह की भी मौत हो गई है। सुलोचना ने पीबीएम अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया है।दूसरी कार में सवार संजय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस कार के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गई। जिसके शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इस मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कार सवार शालिनी पत्नी संजय शर्मा पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में मौत से जंग लड़ रही है। दरअसल, दोनों गाड़ियों में टक्कर के वक्त कुल पांच लोग सवार थे। इनमें से चार की मौत हो गई।