


बीकानेर। शहर के बीछवाल क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एक नंदी कुत्तों द्वारा काटने पर घायलावास्था में सड़क मिली। इसकी सूचना ट्रांसपोर्ट नगर से दीपक ने फोन कर गौभक्त को दी। इस पर वंदे गौ मातरम् मंच और विराट बजरंग सेना की टीम की ओर से त्वरित मौके पर पहुंचकर नंदी को वेटेरेनरी अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया। इस दौरान दिनेश सिंह भदौरिया, रवि पारीक, संजय सेठिया, जितेन्द्र बिस्सा, कैलाश राजपुरोहित मौजूद रहे। यह जानकारी वन्दे गौ मातरम् मंच और विराट बजरगं सेना के प्रवक्ता कर्णपाल सिंह ने दी।