पीडि़त मानवता की सेवा नोखा वासियों का स्वभाव – डॉ. कल्ला

Nature of the victims of service to the suffering humanity - Dr. Kalla
Spread the love

बीकानेर। श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान नोखा का सम्मान समारोह रविवार को नोखा के जैन आदर्श विद्या निकेतन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे। उन्होंने कहा कि नोखा के लोग विद्या, धन तथा शक्ति का उपयोग परोपकार एवं पीडि़त मानवता की सेवा के लिए करते हैं। कोरोना काल की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी यहां के लोगों ने किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया। डॉ. कल्ला ने कहा कि नोखा विकास के पथ पर आरुड़ हो रहा है। राज्य सरकार भी राज्य में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में नोखा के 145 गांवों के लिए 751 करोड रुपए की पेयजल योजना मंजूर की गई है। सरकार द्वारा 39 ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 10 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जल जीवन मिशन के तहत 10 गांवों के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। आरयूआईडीपी के तहत नोखा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और जल सुदृढ़ीकरण के 154 करोड के काम स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार बजट में मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने नोखा क्षेत्र में 10 किलोमीटर सड़क बनाने तथा नोखा अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करने की सौगात दी है। पहली बार बजट में नोखा के लिए इतनी बड़ी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि नोखा के लिए आवश्यकता के अनुसार अधिक से अधिक ट्यूबवेल स्वीकृत किए जाएंगे। नोखा में खानों के आसपास रहने वाले लोगों के पुनर्वास की मांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा खान मंत्री को अवगत करवाया जाएगा तथा इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाये जाएंगे।
पीएचइडी मंत्री ने जैन आदर्श सेवा संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि युवाओं के कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन तथा रोजगार संबंधी प्रशिक्षण भी संस्था द्वारा कराये जाए तो इसके अच्छे परिणाम आ सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा बेहतरीन प्रबंधन किया गया। अब वैक्सीनेशन में भी राजस्थान अग्रणी है। मुख्यमंत्री द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में भी कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने नोखा सब्जी मंडी को पीएचइडी परिसर में शिफ्ट करवाने पर ऊर्जा मंत्री का आभार जताया। नोखा नगरपालिका के अध्यक्ष नारायण झंवर ने नोखा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिशासी अभियंता कार्यालय की मांग की। उन्होंने कहा कि नोखा को साफ, सुथरा, स्वच्छ बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। जैन आदर्श सेवा संस्थान के अध्यक्ष ईश्वर चंद बैद ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया। वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में नोखा में सराहनीय कार्य हो रहे है। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा सहित नगर पालिका के पार्षदों आदि का सम्मान किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर केसरीचंद गोलछा, गजेंद्रसिंह सांखला, राजाराम धारणिया, अशोक धारणिया, बाबूलाल जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
पुष्टिकर समाज ने किया ऊर्जा मंत्री का अभिनंदन
इस दौरान नोखा पुष्टिकर समाज द्वारा ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का अभिनंदन किया गया। पुष्टिकर समाज के अध्यक्ष नरेंद्र आचार्य, रवि रंगा, रमेशकुमार व्यास, रामकुमार व्यास, राजेश व्यास, शिव व्यास, जुगल आचार्य, कैलाश व्यास और श्रीप्रकाश रंगा सहित समाज के अन्य लोगों ने डॉ. कल्ला को अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनंदन किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply