


बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर दावं लगा रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में मंगलवार देर रात करीब 12.15 बजे कांस्टेबल अजीत, हरफूलसिंह की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर प्रताप बस्ती में मॉर्डन स्कूल के पास गली में ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुए इसी मोहल्ले के निवासी अशोक पुत्र झामनमल सिंधी, नवाब तेली ओर सोहनराम को गिरफ्तार किया। तीनो आरोपियों से ताश के दांव पर लगाएं गए 7100 रुपये नकदी ओर ताश पत्ती जब्त की गई है।