


नागौर। डीडवाना-कुचामन में किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर निमोद गांव के पास दो ट्रकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद ट्रकों में भीषण आग लग गई। एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दूसरे ड्राइवर से ट्रक से कूदकर जान बचाई। एक ट्रक में टमाटर भरे जो नासिक (महाराष्ट्र) से सुजानगढ़ जा रहा था। निमोद ग्राम पंचायत के सरपंच भूराराम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर और स्थानीय पुलिस के साथ साथ दमकल को आग की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, लेकिन दमकल समय पर नहीं पहुंच पाई और आग ने विकराल रूप ले लिया। दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह जल गए। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीषण आग की वजह से उनके प्रयास नाकाफी रहे। दमकल ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई। जानकारी के अनुसार मरने वाला ड्राइवर सुरेंद्रपाल भील ट्रक में अकेला था। जो केकड़ी जिले के भिनाय तहसील के प्रतापपुरा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों ट्रकों को हाईवे से दूर हटवाकर रास्ता सुचारू कर दिया है।