मनोनीत पार्षदों के दल ने दिया आयुक्त और महापौर को मांग पत्र

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों के दल ने आज बीकानेर नगर निगम आयुक्त और महापौर से वार्ता कर एक मांग पत्र सौंपा। मनोनीत पार्षदों की मांग थी कि शहर के समग्र विकास के खाके के लिए अतिशीघ्र साधारण सभा रखी जाए। शहर की गलियों और मुख्य रास्तो का हाल बेहाल है नालियां भी टूटी पड़ी है साथ ही विकास की नई योजनाएं अभी तक मूर्त रूप नही ले पायी है। इसके साथ ही मनोनीत पार्षदों के दल ने विकास के लिए प्रति पार्षद निर्धारित कोटा भी तुरंत प्रभाव से जारी करने की मांग रखी। आयुक्त ने पार्षदों के दल की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने और मनोनीत पार्षदों को सभी सुविधाएं जारी करने की बात कही महापौर ने भी आश्वश्त किया कि शहर के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि समान है और मनोनीत पार्षदों को भी जनता से सीधा जुड़ाव रखना पड़ता है अतः उनकी कार्यो और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए दिए गए सुझावों और कार्यो को त्वरित गति से किया जाएगा। मनोनीत पार्षदों के दल में पार्षद नितिन वत्सस, पार्षद मनोज किराडू, पार्षद शशिकला राठौड़, पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद आज़म अली, पार्षद निर्मला बलवेश चावरिया,पार्षद मोहम्मद असलम, पार्षद प्रदीप कुमार नायक, पार्षद किशन तंवर,पार्षद विनोद कोचर शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.